देहरादून से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. बीती देर शाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र में झारखंड के छात्र ने खुद को गोली मार दी. छात्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली
घटना देर शाम बुधवार की है. मिली जानकारी के अनुसार शशि शेखर (20) निवासी झारखंड ने खुद को पिस्तौल से गोली मार ली. शशि प्रेमनगर के निजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकन्ड ईयर का छात्र था. बताया जा रहा है शशि प्रेमनगर में ही अपने दो अन्य साथियों के साथ किराये के कमरे पर रहता था. देर शाम उसने खुद के सिर पर गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है घटना के दौरान छात्र कमरे में अकेला था. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि छात्र के पास आखिर पिस्तौल कहां से आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
Also Read
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
- उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक जमकर होगी बारिश, पढ़ें लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान