रूड़की के पिरान कलियर में पुलिस ने जिम की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. बताया जा है कि हेल्थ क्लब की आड़ में यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने देह व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में थाना कलियर और एएचटीयू (AHTU) की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे देह व्यापर के धंदे पर दबिश दी.
चार महिलाएं और पांच पुरुष अरेस्ट
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज की गई इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने बॉबी हेल्थ क्लब पर छापा मारकर हेल्थ क्लब से चार महिलाओं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Also Read
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- कहां से आया देहरादून का ‘मियांवाला’ नाम? क्या मुस्लिम पहचान से जुड़ा है, जानें असल कहानी
- तीन तलाक का दर्दनाक अंजाम : पति के धोखे से परेशान होकर गंगनहर में कूदी महिला, तलाश जारी
- देहरादून में हादसा : सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दो का अग्निवीर में हुआ था चयन
- मियांवाला का नाम बदलने पर विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार, मुलाकात कर बोले थैंक्यू
जिम की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
एसपी देहात ने बताया कि दो आरोप फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. साथ ही जिम संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, काफी समय से एक गिरोह जिम की आड़ में अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था. पैसे कमाने के नाम पर बाहर से गरीब महिलाओं और लड़कियों को लाकर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा और माहौल को खराब कर देह व्यापार करने पर मजबूर किया जाता था.