मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। बता दें कि 30 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। इस से पहले भी उन्हें एक बार सेवा विस्तार मिल चुका है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला सेवा विस्तार
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। बता दें कि उन्हें दूसरी बार सेवा विस्तार मिला है। उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चर्चाओं के बाजार गर्म थे कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार मिल सकता है। आदेश जारी होने के साथ ही इस बार पर मुहर भी लग गई है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन
उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव हैं राधा रतूड़ी
बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं। इससे पहले भी वो प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। सीएस राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता से अपना सफर शुरू किया था।