मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। बता दें कि 30 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। इस से पहले भी उन्हें एक बार सेवा विस्तार मिल चुका है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला सेवा विस्तार
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। बता दें कि उन्हें दूसरी बार सेवा विस्तार मिला है। उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चर्चाओं के बाजार गर्म थे कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार मिल सकता है। आदेश जारी होने के साथ ही इस बार पर मुहर भी लग गई है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव हैं राधा रतूड़ी
बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं। इससे पहले भी वो प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। सीएस राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता से अपना सफर शुरू किया था।