उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास बारिश शुरू हुई. बारिश के कारण मौसम में ठंड का अहसास होने लगा है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
देहरादून में अचानक शुरू हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है. विशेषज्ञों की माने तो ये बारिश तरबूज और टमाटर जैसी रब्बी फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी. मौसम में इस बदलाव से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था