उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास बारिश शुरू हुई. बारिश के कारण मौसम में ठंड का अहसास होने लगा है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
देहरादून में अचानक शुरू हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है. विशेषज्ञों की माने तो ये बारिश तरबूज और टमाटर जैसी रब्बी फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी. मौसम में इस बदलाव से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश