बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव(Rajkumar Rao) अपनी पत्नी पत्रलेखा आए के साथ ऋषिकेश आए हुए हैं। आज यानी रविवार को वो परमार्थ निकेतन पहुंचे। जहां कपल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मिले। मुलाकात के दौरान अभिनेता को स्वामी चिदानन्द ने रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता Rajkumar Rao
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता Rajkumar Rao परमार्थ निकेतन आए हो। बीते साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दौरान भी वो अपनी पत्नी के साथ परमार्थ निकेतन आए थे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अभिनेता और उनकी पत्नी को पर्मात्मा द्वारा लिखे गए दो सुंदर पत्र कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों अपने काम से समाज में पॉजीटिव बदलाव ला रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
परमार्थ निकेतन को बताया दूसरा घर
अपने ऋषिकेश दौरे पर बात करते हुए राजकुमार और उनकी पत्नी ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव उनके जीनव के महत्वपूर्ण पलों में से एक है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने उन्हें एक नई दिशा दिखाई है। साथ ही उन्होंने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश को अपना दूसरा घर भी कहा है। उन्होंने इसे धरती का स्वर्ग कहा है।