पत्नी पत्रलेखा संग ऋषिकेश पहुंचे एक्टर राजकुमार राव, परमार्थ निकेतन को बताया दूसरा घर

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव(Rajkumar Rao) अपनी पत्नी पत्रलेखा आए के साथ ऋषिकेश आए हुए हैं। आज यानी रविवार को वो परमार्थ निकेतन पहुंचे। जहां कपल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मिले। मुलाकात के दौरान अभिनेता को स्वामी चिदानन्द ने रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता Rajkumar Rao

Read More

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता Rajkumar Rao परमार्थ निकेतन आए हो। बीते साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दौरान भी वो अपनी पत्नी के साथ परमार्थ निकेतन आए थे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अभिनेता और उनकी पत्नी को पर्मात्मा द्वारा लिखे गए दो सुंदर पत्र कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों अपने काम से समाज में पॉजीटिव बदलाव ला रहे हैं।

परमार्थ निकेतन को बताया दूसरा घर

अपने ऋषिकेश दौरे पर बात करते हुए राजकुमार और उनकी पत्नी ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव उनके जीनव के महत्वपूर्ण पलों में से एक है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने उन्हें एक नई दिशा दिखाई है। साथ ही उन्होंने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश को अपना दूसरा घर भी कहा है। उन्होंने इसे धरती का स्वर्ग कहा है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *