हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का यूट्यूब चैनल हैक हुआ था। इसके कुछ ही दिनों बाद यानी आज फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का भी यूट्यूब चैनल हैक (YouTuber Ranveer Allahbadia) हो गया है। जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अपने पॉडकास्ट में बॉलीवुड, पॉलिटिकल, स्पॉर्ट्स आदि हस्तियों को बुलाते हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल हैं। एक रणवीर अल्लाहबादिया और दूसरा BeerBiceps के नाम से हैं। दोनों ही चैनल को हैकर्स ने हैक कर लिया है।
YouTuber Ranveer Allahbadia का चैनल हुआ हैक
दोनों यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ है। हैकर्स ने चैनल्स को हैक कर उनका नाम भी चैंज कर दिया है। साथ ही उनकी वीडियोज भी डिलीट कर दी है। हैकर्स ने उनके BeerBiceps यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर “@Elon.trump.tesla_live2024” कर दिया है। तो वहीं उनके दूसरे चैनल का नाम “@Tesla.event.trump_2024” रख दिया है। इसमें हैकर्स ने उनकी वीडियोज डिलीक कर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की वीडियोज पोस्ट कर दी है।
Also Read
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
- 50 साल का करियर, कई सुपरहिट फिल्में, अपने पीछे बस इतनी संपत्ति छोड़ गए दिग्गज मनोज कुमार
- सलमान खान की ‘सिकंदर’ की बंपर ओपनिंग, क्या तोड़ पाई छावा का रिकॉर्ड?
- वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म देने वाला डायरेक्टर पर रेप के आरोप, हुआ अरेस्ट
- Raid 2 Teaser : 74 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़, 75वीं रेड के लिए तैयार हैं अजय देवगन
पीएम मोदी ने दिया था अवार्ड
बता दें कि रणवीर ने अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरूआत 22 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपने पहले YouTube चैनल BeerBiceps में कंटेंट डालना शुरू किया था। उनके टोटल सात यूट्यूब चैनल्स है। जिसमें टोटल 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में रणवीर को पीएम मोदी द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 में डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था।.