सोमेश्वर में रेखा आर्य ने सुनी जनसमस्याएं, गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में जनसुनवाई और बहुउद्देशीय शिविर में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सैकड़ो समस्याओं का निस्तारण कराया और कई मामलों में अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शनिवार को विकासखंड ताकुला के सोमदेव ग्राउंड में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पहुंची. जहां एक सड़क काफी समय से टूटी होने की शिकायत मिली. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को आज ही निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा लोगों ने अधिक बिजली बिल आने, नए पोल लगाने, लटकते बिजली के तार, पेयजल आपूर्ति ठीक न होने, पुल निर्माण में समस्या, अस्पतालों में स्टाफ की कमी समस्याएं भी रखीं, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में समाधान किया गया.

Read More

समस्याओं का नहीं हुआ निस्तारण तो सरकार करेगी छुट्टी : मंत्री

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मौके पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का समाधान एक निश्चित समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए. मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि मेरे सामने जो भी समस्याएं आई हैं उनके निस्तारण में परिणाम भी दिखना चाहिए. अगर दिए गए निर्देशों को परिणाम में नहीं बदला तो सरकार अधिकारियों को बदलने में देर नहीं लगाएगी. शिविर में जल निगम के मुख्य अभियंता की जगह सहायक अभियंता पहुंचे थे. जिस पर मंत्री ने मुख्य अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *