कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को असहाय बच्चों के साथ वसंतोत्सव का आनंद लिया. इस दौरान मंत्री असहाय बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ उनकी गाइड की भूमिका में भी नजर आई.
असहाय बच्चों के साथ मंत्री ने देखा वसंतोत्सव
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रविवार को राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम के 30 से ज्यादा बच्चों के साथ राजभवन पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि विभागीय मंत्री होने के नाते वे ही इन बच्चों की अभिभावक हैं इसलिए रविवार को इन बच्चों को वसंतोत्सव का भ्रमण कराया गया और इनकी पिकनिक करायी. मंत्री ने कहा कि जिस तरह आम लोग भारी संख्या में वसंतोत्सव में आ रहे हैं वह इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दिखाता है.
बच्चों की गाइड बनी कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और बच्चों ने राजभवन में चल रहे सांस्कृतिक नृत्य में भी हिस्सा लिया. वसंतोत्सव में कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, इन सभी पॉइंट पर बच्चों ने मंत्री के साथ सेल्फी भी ली. मंत्री असहाय बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ उनकी गाइड की भूमिका में भी नजर आई. उन्होंने करीब 2 घंटे तक एक-एक स्टॉल पर जाकर बालिका निकेतन के बच्चों को फूलों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही भ्रमण के अलावा बच्चों को जलपान भी कराया.
Also Read
- एसटीएफ टीम के हाथ आया ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम का मास्टरमाइंड, दून निवासी को लगाया था 32.31 लाख का चूना
- भाजपा कार्यालय पहुंचे केद्रीय मंत्री जुएल ओराम, बजट और जनजातीय योजनाओं की दी जानकारी
- गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे मेजर, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस
- होली खेलने से पहले और बाद में त्वचा की ऐसे करें देखभाल, दो मिनट में उतर जाएगा पक्का रंग – Khabar Uttarakhand
- रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौके पर ही मौत