दशहरा पर रामनगर में डायवर्ट रहेंगे रूट, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

दशहरा पर्व पर रामनगर के लिए भी यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. जो दोपहर एक बजे से रात नौ बने तक प्रभावी रहेगा. बता दें कल जिले में अलग-अलग जगह पर पुतला दहन किया जायेगा.

ये है डायवर्जन प्लान

  • गर्जिया की तरफ से आने वाले सभी वाहन डिग्री कालेज के सामने से कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी तथा कोसी बैराज से भवानीगंज होते हुए काशीपुर को जायेगें.
  • काशीपुर की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया (रानीखेत को) को जाना है, वह वाहन शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी तिराहा से सीओ कार्यालय के सामने से कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चुंगी से गर्जिया की ओर जायेंगे.
  • हल्द्वानी की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया की तरफ जाना है वह कोसी बैराज लखनपुर चुंगी होते हुए गर्जिया को जायेंगें.

तीन बजे से रात नौ बजे चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित

Read More
  • लखनपुर चुंगी से नगरपालिका तिराहा तक दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबन्धित रहेगा.
  • फायर स्टेशन तिराहे से एमपीआईसी मैदान के बाहर चारों तरफ की रोड पर सभी प्रकार के वाहनों (चार पहिया व दोपहिया) का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

ये है पार्किंग व्यवस्था

  • पुरानी तहसील पार्किंग
  • हल्द्वानी बस अड्डा पार्किंग
  • रोडवेज बस स्टेशन से एम पीआई सी तिराहे तक मुख्य मार्ग के साममे स्थित मार्ग पर कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *