पायलट बाबा के निधन के बाद उनका आश्रम विवादों में घिरा है. बता दें इस बाद आश्रम के संत पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है.
पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट
घटना बुधवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें हमले के बाद संत स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान को खतरा बताया है.
जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले को लेकर एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है. बता दें सात अगस्त को बाबा पायलट का निधन हुआ था. जिसके बाद से ही उनका आश्रम सुर्खियों में है.
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
- कहां से आया देहरादून का ‘मियांवाला’ नाम? क्या मुस्लिम पहचान से जुड़ा है, जानें असल कहानी
संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद
पूर्व में बाबा पायलट के निधन के बाद संतों के दो गुटों में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. शिष्य ब्रहमानन्द गिरी ने दूसरे गुट के संतों पर बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.