पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

पायलट बाबा के निधन के बाद उनका आश्रम विवादों में घिरा है. बता दें इस बाद आश्रम के संत पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है.

पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट

घटना बुधवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें हमले के बाद संत स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान को खतरा बताया है.

Read More

जांच में जुटी पुलिस

मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले को लेकर एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है. बता दें सात अगस्त को बाबा पायलट का निधन हुआ था. जिसके बाद से ही उनका आश्रम सुर्खियों में है.

संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद

पूर्व में बाबा पायलट के निधन के बाद संतों के दो गुटों में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. शिष्य ब्रहमानन्द गिरी ने दूसरे गुट के संतों पर बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *