बीते दिन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH vs LSG) के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखा गया। जिसमें लखनऊ ने हैदराबाद को आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 190 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने महज 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर ये टारगेट पूरा कर लिया। लखनऊ की इस जीत से टीम के मालिक संजीव गोयनका(Sanjiv Goenka) खुश हो गए। जिसके चलते उन्होंने ऋषभ पंत को गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका और ऋषभ पंत(Sanjiv Goenka-Rishabh Pant) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को गले से लगाया Sanjiv Goenka-Rishabh Pant
दरअसल मैच में जैसे ही डेविड मिलर ने विनिंग शॉट खेला। संजीव गोयनका ये देखकर खुशी से झूम उठे। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगा लिया। साथ ही वो टीम के मेंटर जहीर खान के साथ साथ अन्य कोचिंग सटाफ से भी मिले। बता दें कि लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके मुंह से जीत छीन ली थी। जिसको देखकर संजीव काफी निराश हो गए थे। उन्हें फील्ड पर ऋषभ पंत को डाटते हुए भी देखा गया था। लेकिन बीते दिन SRH के खिलाफ LSG के खिलाड़ियों ने उन्हें निराश नहीं किया।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- ‘10,000 रुपए देकर बुलाया…’, फैन ने मैदान पर घुसकर छुए Riyan Parag के पैर, लोगों ने किया ट्रोल, मीम की आई बाढ़
- SRH की राजस्थान रॉयल्स से जीत तो CSK ने MI को दी करारी शिकस्त, जानें IPL 2025 Points Table Update
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट
- एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के लिए गाया रोमांटिक गाना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया 190 रनों का स्कोर
बता दें कि पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 190 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 47 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। इसके अलावा अनिकेत वर्मा 36 रन पर नॉटआउट रहे। वहीं लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए। इसके अलावा आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव को एक-एक सफलता मिली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथ आसानी से लगी जीत
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में टारगेट हासिल कर दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 52 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा एडम जंपा, मोहम्मद शमी, और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली।