केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 2 मई को खोल दिए जाएंगे. जिसे लेकर बीकेटीसी की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है.
बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा का शेड्यूल जारी
बता दें केदारनाथ की चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए 28 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BTKC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा मई से प्रारंभ हो रही है. 2 मई को सुबह 7 बजे परंपरानुसार बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
थपलियाल ने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से शाम आरती के बाद परंपरानुसार भैरवनाथ निकाली जाएगी. 28 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी.
Also Read
- सीएम धामी ने लिया डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प, बोले सबको मलेगा सम्मान
- बिट्टू कर्नाटक ने कुलपति से मुलाकात, बोले विश्वविद्यालय को शिक्षा का मॉडल बनाना है
- अबकी बार ऐतिहासिक होगी नंदा राजजात यात्रा 2026, विदेश में भी होगा प्रचार
- चारधाम यात्रा में हादसों पर लगेगा ब्रेक! नए नियम हुए लागू, पढ़ें पूरी खबर
- उपनल कर्मियों ने नियमितीकरण के लिए सीएम धामी का जताया आभार, समर्थन में लगाए नारे
दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट
29 अप्रैल की सुबह बाबा की चल विग्रह डोली फाटा में रात्रि विश्राम करेगी. 30 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली गौरी माई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी. अगले दिन (1 मई को) भगवान की चल विग्रह डोली सुबह श्री गौरी माई मंदिर से प्रस्थान कर दोपहर में मंदिर भंडार केदारनाथ धाम पहुंचेगी. थपलियाल ने बताया कि 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरानुसार दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे.