पंचकूला के मोरनी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मोरनी इलाके के पास टिक्कर ताल के पास स्कूल बस खाई में गिर गई, जिसमें कई बच्चें सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर काफी तेज बस चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे में 10-15 बच्चों के घायल होने की खबर है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे बच्चे
प्रारंभिक जांच के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे। अचानक बस पलटने से यह गंभीर हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
तेज रफ्तार में बस चला रहा था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी। बस ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI भेजा गया है। जानकारी मिली है कि इस बस से बच्चे स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे। उस दौरान ही बस खाई में गिर गई।