पंचकूला में ड्राइवर की गलती से खाई में गिरी स्कूल बस, 15 बच्चे घायल

पंचकूला के मोरनी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मोरनी इलाके के पास टिक्कर ताल के पास स्कूल बस खाई में गिर गई, जिसमें कई बच्चें सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर काफी तेज बस चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे में 10-15 बच्चों के घायल होने की खबर है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे बच्चे

Read More

प्रारंभिक जांच के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे। अचानक बस पलटने से यह गंभीर हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेज रफ्तार में बस चला रहा था ड्राइवर  

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी। बस ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI भेजा गया है।  जानकारी मिली है कि इस बस से बच्चे स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे। उस दौरान ही बस खाई में गिर गई।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *