श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (एसडीएसयू) ने प्री-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस साल से विवि के साथ संबद्ध 13 पीजी कॉलेजों में भी प्री-पीएचडी की सीटें आवंटित की जाएंगी। पहले यह सुविधा केवल ऋषिकेश परिसर तक सीमित थी, लेकिन अब उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, डोईवाला, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, कोटद्वार, गोपेश्वर, रायपुर, गैरसैंण, डाकपत्थर, पुरोला, जयहरीखाल और नरेंद्रनगर कॉलेजों में भी शोधार्थियों को सीटें मिलेंगी।
प्री-पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया और योजना
उत्तराखंड के पांच विश्वविद्यालयों के लिए “एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम” योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने 8 सितंबर को प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। सफल अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के लिए वर्तमान में नैनीताल में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है।
श्रीदेव सुमन विवि ने प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार देते हुए मानक पूरे करने वाले 13 पीजी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे थे। इन कॉलेजों में सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
Also Read
- उत्तराखंड में शिक्षा क्रांति: सरकार भरने जा रही 5000 शिक्षकों के पद, बच्चों को मिलेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड
- उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद बड़ा कदम: सचिवालय में डिजास्टर रिकवरी साइट शुरू, डेटा सुरक्षा को मिला नया आयाम
- वानर से नर तक की अद्भुत यात्रा: अल्मोड़ा की ल्वेथाप गुफाओं में छिपा प्राचीन इतिहास
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने रचा इतिहास, एनसीआईएसएम रेटिंग में देश के टॉप-20 में बनाई जगह
- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने कहा 21वीं सदी भारत की है, और इसका तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा
इन 13 कॉलेजों में भी होंगी सीटें आवंटित
इस बार प्री-पीएचडी के लिए सीटें निम्न पीजी कॉलेजों में भी उपलब्ध होंगी:
- उत्तरकाशी
- अगस्त्यमुनि
- डोईवाला
- कर्णप्रयाग
- नई टिहरी
- कोटद्वार
- गोपेश्वर
- रायपुर
- गैरसैंण
- डाकपत्थर
- पुरोला
- जयहरीखाल
- नरेंद्रनगर
प्री-पीएचडी में प्रवेश का सुनहरा मौका
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुसार, “मानक पूरे करने वाले कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसके बाद इन कॉलेजों को भी सीटें आवंटित की जा रही हैं। इससे शोधार्थियों को अब अधिक विकल्प और बेहतर सुविधा मिलेगी।”