श्रीदेव सुमन विवि के 13 पीजी कॉलेजों में अब होंगे प्री-पीएचडी के प्रवेश, जानें पूरी डिटेल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (एसडीएसयू) ने प्री-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस साल से विवि के साथ संबद्ध 13 पीजी कॉलेजों में भी प्री-पीएचडी की सीटें आवंटित की जाएंगी। पहले यह सुविधा केवल ऋषिकेश परिसर तक सीमित थी, लेकिन अब उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, डोईवाला, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, कोटद्वार, गोपेश्वर, रायपुर, गैरसैंण, डाकपत्थर, पुरोला, जयहरीखाल और नरेंद्रनगर कॉलेजों में भी शोधार्थियों को सीटें मिलेंगी।

प्री-पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया और योजना
उत्तराखंड के पांच विश्वविद्यालयों के लिए “एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम” योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने 8 सितंबर को प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। सफल अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के लिए वर्तमान में नैनीताल में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है।

Read More

श्रीदेव सुमन विवि ने प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार देते हुए मानक पूरे करने वाले 13 पीजी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे थे। इन कॉलेजों में सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।

इन 13 कॉलेजों में भी होंगी सीटें आवंटित
इस बार प्री-पीएचडी के लिए सीटें निम्न पीजी कॉलेजों में भी उपलब्ध होंगी:

  • उत्तरकाशी
  • अगस्त्यमुनि
  • डोईवाला
  • कर्णप्रयाग
  • नई टिहरी
  • कोटद्वार
  • गोपेश्वर
  • रायपुर
  • गैरसैंण
  • डाकपत्थर
  • पुरोला
  • जयहरीखाल
  • नरेंद्रनगर

प्री-पीएचडी में प्रवेश का सुनहरा मौका
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुसार, “मानक पूरे करने वाले कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसके बाद इन कॉलेजों को भी सीटें आवंटित की जा रही हैं। इससे शोधार्थियों को अब अधिक विकल्प और बेहतर सुविधा मिलेगी।”

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *