विजिलेंस की राजधानी देहरादून में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस की टीम ने चिकित्सा निदेशालय काे वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया है।
चिकित्सा निदेशालय का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक को छह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत दर्ज कराई गई कि वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुकेश कोटियाल द्वारा उस से 8,500 रुपए रिश्वत मांगी गई है।
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
आठ हजार पांच सौ रुपए मांगे थे रिश्वत में
मुकेश कोटियाल द्वारा शिकायत कर्ता से मांगे गए आठ हजार पांच सौ रूपए में से दो हजार पांच सौ रूपए शिकायत कर्ता द्वारा मुकेश कोटियाल को दिए जा चुके थे। बाकी के छह हजार रूपए लेते हुए विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्टान देरादून की ट्रैप टीम द्वारा मुकेश कोटियाल को गिरफ्तार किया गया।