रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, नाबालिग बरामद
दरअसल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को रुड़की के कलियर में रहमत साबरी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कलियर थाने की पुलिस के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस छापे से गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर गेस्ट हाउस की तलाशी ली तो कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से ही नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो लोग मौके से फरार हो गई। टीम ने तीन नाबालिग पीड़ितों को भी बरामद किया है।
पहले भी हुई है कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक इस गेस्ट हाउस में पहले भी सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है। पुलिस टीम ने इस बार भी सटीक सूचना पर छापा मारा और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Also Read
- धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कैबिनेट की बैठक में आये 17 प्रस्ताव
- उत्तराखंड की नई आबकारी नीति को धामी कैबिनेट की मंजूरी
- सेबी की प्रमुख रहीं माधवी पुरी बुच पर हैं ये गंभीर आरोप, मिलीभगत और फाइनेंशियल फ्राड मामले में होगी जांच
- धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, शराब नीति को मंजूरी समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- लापता 04 श्रमिकों को रविवार तक हर हाल में खोजें- मुख्यमंत्री