ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
21 हजार से अधिक छात्रों को मिली उपाधियां
वर्ष 2022-23 के स्नातक और परास्नातक छात्रों को कुल 21,230 उपाधियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही विभिन्न वर्गों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 81 छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। कला, विज्ञान, और वाणिज्य संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से श्री देव सुमन गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आज ऋषिकेश में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के साथ प्रतिभाग किया।
Also Read
- उत्तराखंड में शिक्षा क्रांति: सरकार भरने जा रही 5000 शिक्षकों के पद, बच्चों को मिलेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड
- उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद बड़ा कदम: सचिवालय में डिजास्टर रिकवरी साइट शुरू, डेटा सुरक्षा को मिला नया आयाम
- वानर से नर तक की अद्भुत यात्रा: अल्मोड़ा की ल्वेथाप गुफाओं में छिपा प्राचीन इतिहास
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने रचा इतिहास, एनसीआईएसएम रेटिंग में देश के टॉप-20 में बनाई जगह
- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने कहा 21वीं सदी भारत की है, और इसका तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा
समारोह में स्नातक/स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक भी प्रदान किए। सभी के उज्ज्वल… pic.twitter.com/yXv4JKbDfk
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) November 19, 2024
राज्यपाल ने दिलाई सेवा की शपथ
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उपाधि और स्वर्ण पदक विजेताओं को राष्ट्रीय हित में सेवा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहे हैं। हर साल मेधावी छात्रों को सम्मानित करना गर्व का क्षण होता है।”
सरकार बढ़ाएगी शिक्षा सुविधाएं: उच्च शिक्षा मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गोल्ड मेडल विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में सुविधाओं और पाठ्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास का आश्वासन दिया।
प्रतिभा का कोई अभाव नहीं: कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अपार क्षमता और प्रतिभा है।
कुलपति का आभार
कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।