Sikandar Trailer: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन आ रहा सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर

सलमान खान(Salman Khan) की मचअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर'(Sikandar) जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है। भाईजान के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। इस फिल्म में पहली बार सलमान और साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म के पोस्टर टीजर और तमाम चर्चाओं के बीच अब आखिरकार ट्रेलर की रिलीज डेट(Sikandar Trailer) सामने आ गई है। जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

कब आएगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर? Sikandar Trailer

सलमान खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्टर शेयर करते हुए ये कन्फर्म किया कि फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च 2025(Sikandar Trailer) को रिलीज होगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को (Sikandar Release Date) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को CBFC (सेंसर बोर्ड) की तरफ से UA 13+ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि इसे सभी उम्र के दर्शक देख सकते हैं।

Read More

सलमान-रश्मिका की जोड़ी मचाएगी धमाल!

इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लेकर फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। जो एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा।

फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दमदार है। इसमें सलमान और रश्मिका के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन, सत्यराज, प्रतीक पाटिल बब्बर, नवाब शाह और चैतन्य चौधरी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

क्या ‘सिकंदर’ तोड़ पाएगी ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड?

सलमान खान की फिल्मों को लेकर हमेशा जबरदस्त क्रेज रहता है। लेकिन इस बार विक्की कौशल की ‘छावा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या ‘सिकंदर’ इन फिल्मों को टक्कर दे पाएगी?

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अगर फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो ये बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान अपनी इस नई फिल्म से क्या कमाल करते है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *