सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू : बाबा बौखनाग के नाम पर रखा जाएगा टनल का नाम, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बाबा बौखनाग की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. बता दें सीएम धामी देहरादून आवास से पूजा सामग्री लेकर बाबा के पास पहुंचे थे.

सीएम धामी की मौजूदगी में ब्रेकथ्रू हुई सिलक्यारा टनल

सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना है. लगभग 853 करोड़ लागत की डबल लेन की इस सुरंग परियोजना की लंबाई 4.531 किलोमीटर है. सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी. इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.

Read More

परियोजना से जुड़े कर्मियों को सीएम ने दी बधाई

सीएम धामी ने सिलक्यारा टनल ब्रेकथ्रू के अवसर पर परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों, श्रमिकों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर न केवल इंजीनियरिंग की सफलता का प्रतीक है, बल्कि आस्था और समर्पण की शक्ति का जीवंत उदाहरण भी है. सीएम ने कहा कि सिलक्यारा टनल अभियान दुनिया का सबसे जटिल और लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन था. इससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की. सीएम ने कहा यह घटना तकनीकी और मानवीय संकल्प की वास्तविक परीक्षा थी, सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया.

बाबा बौखनाग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर से पूजा सामग्री लेकर पहुंचे सीएम

सीएम धामी ने इस अवसर पर बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने बौखनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देहरादून स्थित अपने घर से पूजा सामग्री लेकर सिलक्यारा पहुंचे. सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू के लिए मुख्यमंत्री ने खुद सिल्क्यारा अभियान के दौरान कैम्प कर रेस्क्यू अभियान की निरंतर निगरानी और निर्देशन किया था. रेस्क्यू अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगते हुए मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था.

बाबा बौखनाग के नाम पर रखा जाएगा सिलक्यारा टनल का नाम

बता दें टनल के बाहर जब बाबा बौखनाग को विराजमान किया उसके चंद घंटों बाद ही सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जा सका था. उसी समय सीएम धामी ने बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की थी. आज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से सीएम ने अपना संकल्प पूरा कर लिया है. सीएम धामी ने बड़ी घोषणा कर कहा कि सिलक्यारा टनल का नाम बाबा बौखनाग के नाम पर किया जायेगा. इसके अलावा बौखनाग टिब्बा को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *