राजस्थान के धौलपुर में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मोत हो गई है। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां दो महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल में मोर्चरी में रखा गया है।
ये हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक हुई। टेंपो में सवार सभी लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी हैं। ये सभी लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ बच्चे सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन घायलों की नाजकु हालत होने पर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस कब्जे में ले लिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।