प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम स्थित विभिन्न खेल अवस्थनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के खेल ढांचे स्टेडियम को आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाएं आयोजित करने के लिए तैयार स्थिति में रखा जाए.
मंत्री ने किया हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम का निरीक्षण
मंत्री रेखा आर्य ने सबसे पहले गौलापार स्टेडियम के उस हिस्से की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जो पिछले साल प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. मंत्री ने अधिकारियों को इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने गौलापार में बन रहे एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम की प्रगति की भी समीक्षा की और इसे जल्द से जल्द संचालन के लिए तैयार करने के निर्देश दिए.
फुटबॉल ग्राउंड और स्वीमिंग पूल में किया जाए स्थानीय बच्चों को आमंत्रित
मंत्री ने फुटबॉल ग्राउंड, ताइक्वांडो, मल्टीपर्पज हॉल और स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की खेल लिगेसी पॉलिसी तैयार हो रही है, लेकिन तब तक स्थानीय स्कूली बच्चों को इन खेल सुविधाओं में अभ्यास के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि खेल सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा, खिलाड़ी और बच्चे इनमें अभ्यास करेंगे और अपने हुनर को निखारेंगे.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
गोलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में तेजी लाने के निर्देश
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी सभी स्टेडियमों और अन्य खेल सुविधाओं का रखरखाव और संचालन इस तरह से करें कि इनमें जल्द ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप स्तर के खेल आयोजन हो सकें. मंत्री ने कहा कि गोलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारी में तेजी लाई जाए, जिससे आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी जा सके.