श्रीनगर: पौराणिक धाम श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। अलकनंदा के पावन तट पर स्थित इस मेले को देवभूमि उत्तराखंड की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मेला प्रदेश की समृद्ध परंपराओं और आस्थाओं का प्रतीक है। इस सात दिवसीय मेले का शुभारंभ आवास विकास मैदान में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और जनसमुदाय को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने भगवान कमलेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की और शिवलिंग पर कमल पुष्प अर्पित किए। साथ ही, मंदिर के महंत श्री आशुतोष पुरी ने उनके साथ पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर श्री जय दयाल संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने स्वास्तिवाचन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण हो रहा है और रोडवेज बस अड्डा एवं पार्किंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही बेलकंडी-बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप बसाने की योजना पर भी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार श्रीनगर और अन्य पौराणिक स्थलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
Also Read
- कोटद्वार श्रीसिद्धबली महोत्सव: पिंडी महाभिषेक और गंगा पूजन से भक्तों का उमड़ा आस्था का सैलाब
- श्रीनगर के पास बनेगा उत्तराखंड का पहला नया शहर, बोर्ड बैठक में मंजूरी
- यहां खाई में गिरा पिकअप वाहन, दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत, चार घायल
- पहाड़ में रिश्वतखोरों से जनता परेशान, पौड़ी में 15 हजार की घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार
- उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों की जीप, तीन की मौत, 10 घायल
मेले के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई गुलदार और मानव संघर्ष न्यूनीकरण पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इसे कक्षा 1 से 8 के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि बच्चे गुलदार से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर के विकास में सरकार की कोशिशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में मुख्यमंत्री ने भूकानून पर पहली बैठक करके राज्य के लोगों को बड़ा संदेश दिया है।