रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर सीएम धामी मुजफ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश पहुंचे। यहां सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामपुर तिराहा कांड राज्य आंदोलन के इतिहास का पीड़ादायक अध्याय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 का दिन उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास में सदैव पीड़ादायक अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। तत्कालीन सरकार ने बर्बरता की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए आंदोलनकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया, यह उत्तराखण्ड के लोगों की आत्मा पर गहरा घाव है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन
रामपुर में स्थापित की जाएगी शहीदों की प्रतिमा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों की भावनाओं को कुचलने का ये घृणित प्रयास उस समय की सरकार के अहंकार और दमनकारी मानसिकता का परिणाम था। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले स्व. महावीर शर्मा जी की प्रतिमा का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि शहीद स्थल, रामपुर में गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।