दिनेशपुर में एक खेत में संदिग्ध अवस्था में सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान मोहनपुर नंबर एक निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कि बीते पांच दिनों से लापता था। जानकारी पर मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पांच दिनों से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर 2 के एक खेत में संदिग्ध अवस्था में सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनपुर नंबर दो सड़क किनारे स्थित अवध राइस मिल के पीछे वाली खेत में कुछ बच्चे बकरी चराने गए थे। जहां अचानक उनको राइस मिल के दीवार के पास एक व्यक्ति नजर आया। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां सड़ी-गली अवस्था में एक लाश पड़ी थी।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
पांच दिन से लापता था मृतक
बच्चों ने इस बात की जानकारी तत्काल गांव में जाकर शोर मचाकर दी। देखते ही देखते वहां आस-पास लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी पर दिनेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मनोज वाला पुत्र सुकुमार वाला उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोहनपुर नंबर एक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक बीते पांच दिनों से लापता था।
हत्या या आत्महत्या अब तक नहीं चल पाया पता
बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक के पिता ने आकर लाश की शिनाख्त उसके पुत्र मनोज वाला के रूप में की है। दिनेशपुर पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है इस बात का अब तक पचा नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा।