जिस मोस्ट वॉन्टेड अपराधी को ढूंढ रहा अमेरिका उसे दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जानें कहानी

अमेरिका की FBI एजेंसी ने विकास यादव को मोस्ट वॉन्टेड करार दिया है। हर जगह उसकी तलाश की जा रही है। वहीं अब विकास यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विकास यादल तो दस महीने पहले दिल्ली पुलिस की सेल ने हत्या की कोशिश और अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। विकास के साथ एक और शख्स को दिसबंर 2023 में उस मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में मार्च में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी और अप्रैल 2024 में विकास को बेल मिल गई थी।

बता दें कि रोहिणी के रहने वाले एक व्यापारी ने दिसम्बर 2023 में पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके जानकर ने एक महीने पहले नवंबर 2023 में विकास यादव को उससे मिलवाया था और कहा था कि ये एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी है। व्यापारी का नाम इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजीज से जुड़ा है इसलिए उसके कई कांटेक्ट पश्चिम एशिया में है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दोनों ने एक-दूसरे से नंबर शेयर किए थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई।

Read More

लॉरेंस बिश्नोई ने उसे खत्म करने की सुपारी दी

व्यापारी की शिकायत के मुताबिक विकास अक्सर उसके काम और दोस्तों के बारे में उससे पूछता था। उसके मुताबिक विकास ने ये भी बताया था कि वो अंडर कवर एजेंट का काम करता है। लेकिन काम और दफ्तर की जानकारी कभी साक्षा नहीं की थी। व्यापारी ने जो शिकायत पुलिस को दी थी उसके मुताबिक 1 दिसंबर को विकास ने उन्हें फोन किया और कहा कि किसी मुद्दे पर बात करनी है लोधी रोड आ जाओ। वहीं जब वह लोधी रोड पहुंचा तो वहां पर विकास के साथ एक शख्स था जिसके बाद वह जबरन अपहरण कर डिफेंस कॉलोनी के फ्लैट में व्यापारी को ले गए और वहां पर उसे विकास ने उससे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे खत्म करने की सुपारी दी है।

18 दिसंबर को किया विकास और उसके साथी को गिरफ्तार

इसके बाद विकास के साथी ने व्यापारी के सिर पर मारा और उसकी सोने की चैन और अंगूठियां लेकर व्यापारी  को कैफे में ले गए और वहां उससे सारा कैश लेकर व्यापारी को सड़क पर छोड़कर किसी को शिकायत न करने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने इस मामले में जान से मारने की कोशिश, आपराधिक साजिश और अपहरण की धाराओं के तहत अफआईआर दर्ज कर ली और विकास और उसके साथी को 18 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।

विकास के साथ बनाई प्लानिंग

पूछताछ में विकास के साथी ने बताया कि उसका पुरानी गाड़ी का व्यापार है जिसमें उसे नुकसान हुआ जिसकी वजह से वह विकास के साथ साजिश में शामिल हुआ। वहीं विकास ने कहा कि उसके पिता BSF में थे, 2007 उनकी मौत हो गई थी। विकास ने अभी कहा कि जिस दिन वह व्यापारी से मिला था उसी दिन उसने इसके जरिए पैसे कमाने की प्लानिंग बनाई थी।

विकास को मिली जमानत

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मार्च महीने में चार्जशीट दाखिल की, और अप्रैल में विकास को बेल मिल गई। हालांकि 22 मार्च को ही विकास को अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन फिर अप्रैल में नियमित जमानत मिल गई।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *