देहरादून को सुमिता ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (FRCOG) द्वारा फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. सुमिता को यह सम्मान 14 से 16 अक्टूबर को मस्कट, ओमान में आयोजित RCOG कांग्रेस के दौरान मिला है. बता दें डॉ सुमिता ये उपलब्धि पाने वाली देश को पहली डॉक्टर बनी है.
लंदन में मिला RCOG फेलोशिप सम्मान
डॉ. प्रभाकर पिछले 25 सालों से महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने जोख़िम भरी गर्भावस्थाओं, स्त्री रोग सर्जरी, और बांझपन के उपचार में अपना अहम योगदान दिया है, जिससे उनकी पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है. अपने चिकित्सा अनुभव के साथ-साथ, डॉ. प्रभाकर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया और महिला स्वास्थ क्षेत्र की उन्नति में मदद की.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
उपलब्धि पाने वाली देश की पहली डॉक्टर बनी है सुमिता
डॉ. सुमिता प्रभाकर ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, जिससे मरीजों को अत्यधिक लाभ हुआ. FRCOG फेलोशिप प्रसूति एवं स्त्री रोग के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दी जाती है. मस्कट में इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त कर डॉ. प्रभाकर ने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण को और अधिक मजबूत किया, जो भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को दर्शाता है.