हिमाचल में रहने वालों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। अब घर में लगी टॉयलेट सीट की संख्या के मुताबिक टैक्स देना होगा। जिसके घर में जितनी टॉयलेट सीट होंगी उसे उतना ही अधिक टैक्स देना होगा। ये फैसला आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल की सुक्खू सरकार ने लिया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। इसी के साथ लोगों से कहा गया है कि वह टॉयलेट के लिए जितना पानी इस्तेमाल करते हैं, उन पर टैक्स भी उसी हिसाब से लगाया जाएगा।
हर टॉयलेट सीट के लिए देने होंगे 25 रुपये
अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को अब घर में लगने वाली हर टॉयलेट सीट के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा। यह बिल सीवरेज और पानी बिल के साथ लगकर आएगा। लोग जितने पानी का इस्तेमाल करेंगे, उसी के हिसाब से सीवरेज बिल भी आएगा। पानी के कुल बिल का 30 फीसदी सीवरेज बिल वसूला जाएगा। ऐसे में अगर पानी का इस्तेमाल अधिक होगा तो सीवरेज बिल भी अधिक आएगा।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार
हिमाचल में कुल 5 नगर निगम, 29 नगर पालिकाएं और 17 नगर पंचायतें हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 10 लाख लोग रहते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल की सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने दो महीने का वेतन ना लेने का भी ऐलान किया था।