चकराता थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षक ने बगीचे में काम करने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप
बताया गया है कि तहरीर दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस मानसिक दबाव से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. समय रहते पीड़िता के परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती