जौनपुर: उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में ततैयों के हमले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में बकरियां चराने गए दो भाइयों पर ततैयों ने अचानक हमला कर दिया। इस हादसे में बड़े भाई सुरजन सिंह (67) की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
रियाट गांव के स्थानीय निवासी जबर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर उनके बड़े भाई सुरजन सिंह, भाभी भामू देवी और छोटे भाई राय सिंह जंगल में मवेशी चराने गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे भाभी ने फोन कर सूचना दी कि ततैयों ने उन पर हमला कर दिया है, जिससे दोनों भाई बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से दोनों को मसूरी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुरजन सिंह को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से एक बार फिर जौनपुर ब्लॉक में ततैयों के खतरनाक हमले की यादें ताजा हो गई हैं। इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तुनेटा गांव में ततैयों के हमले में एक पिता-पुत्र की जान चली गई थी।
Also Read
- हिंदू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन का समय घोषित, यहां देखिए समय
- विंटर टूरिस्म को बढ़ावा : पीएम मोदी ने बाइक रैली और ट्रैकिंग अभियानों का किया फ्लाफ ऑफ
- उत्तराखंड का ये ‘सीक्रेट पैराडाइज’ पीएम मोदी को बना दिया फैन
- पीएम मोदी मंच से थपथपा गए सीएम धामी की पीठ, पढ़ें PM के भाषण की खास बातें
- पीएम मोदी ने निहारी हिमालय की सुंदरता, व्यू प्वाइंट से देखी बर्फ से लकदक चोटियों
डीएफओ मूसरी वन प्रभाग के अमित कंवर ने बताया कि ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और घायल व्यक्ति का इलाज मसूरी अस्पताल में जारी है। पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की फौरी आर्थिक मदद दी जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि ततैयों के खतरे को नियंत्रित किया जा सके।