कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। खड़गे ने जम्मू कश्मीर की रैली में कहा था कि जब तक पीएम मोदी सत्ता में है, मैं ना तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा। वह रैली को संबोधित करते हुए लगभग बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले पर बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी खड़गे के बयान पर पलटवार किया है।
कलयुग की मर्यादित उम्र 125 वर्ष
हरियाणा में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चक्कर आने के बावजूद मंच से हटते हुए भी वह मोदी को हटाने की बात कर रहे थे, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। उन्होनें कहा कि कलयुग की मर्यादित उम्र 125 वर्ष होती है, परमात्मा करे कि आप 125 की उम्र तक जिंदा रहें और तब तक मोदी जी भारत के पीएम बने रहें, यह बात मैं नहीं कह रहा हूं, वह खुद कह रहे हैं।
Also Read
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% गिरावट, 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होनें अपनी कटुता का परिचय देते हुए पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य में अनावश्यक रुप से घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही मरेंगे।
कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति नफरत
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में ऐसा सोच रहे हैं। खरगे के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।