डीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, सात दिन बाद खत्म किया आमरण अनशन

टिहरी जिले के सीमांत गांव में बीते सात दिनों से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद आज ग्रामीणों ने आमरण अनशन खत्म कर दिया है।

डीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण

Read More

टिहरी जनपद के सीमांत गेंवाली गांव में अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गेंवाली के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत को गुरुवार सातवें दिन को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट ने जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई।

tehri garhwal

आपदा से हुए नुकसानों की भरपाई बैठे थे अनशन पर

बता दें कि सीमांत गांव गेंवाली में आपदा से हुए नुकसानों की भरपाई को लेकर सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गेंवाली के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत ने जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अपनी भूख-हड़ताल समाप्त की।

tehri garhwal

कई किलोमीटर पैदल दूरी तय कर गेंवाली पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की दस सूत्रीय मांगों सहित अन्य जरूरी विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *