इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के चौथे क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 15 विशिष्ट महानुभावों को उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आईएएस डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम् ने कहा कि पूरी दुनिया को आज शांति और सद्भावना की जरूरत है।
शांति तथा सद्भावना को बढ़ाने के लिए हुई थी इसकी स्थापना
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के चौथे क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष और उत्तराखंड शासन में उर्जा, नियोजन एवं आवास सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् ने बताया कि 1980 के दशक में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के प्रथम भारतीय अध्यक्ष जस्टिस नागेंद्र सिंह, आईसीएस ने परमाणु अप्रसार, परमाणु हथियारों के खिलाफ, वैश्विक शांति तथा सद्भावना को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया की स्थापना की थी।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन उद्देश्यों को लेकर गुडविल सोसायटी की स्थापना की गई थी उनकी आवश्यकता आज खासकर आपसी सद्भावना की आवश्यकता आज सबसे अधिक महसूस की जा रही है। भारत की सोच और दर्शन सदैव वसुधैव कटुम्बकम की रही है, इसीलिए शांति और सद्भावना की वृक्ष भारत भूमि से ही उगेगा जिसकी छांव में विश्व में शांति और सद्भावना का प्रसार होगा।
पूरी दुनिया को आज शांति की जरूरत
गुडविल सोसायटी का रीजनल कन्वेंशन में आईएएस डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम् ने कहा कि जिस तरह से पुरी दुनिया में तनाव अपने चरम पर है और दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। ऐसे में शांति और सद्भावना की सबसे अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। आज के वैश्विक दौर में ऐसा संभव नहीं है की दुनिया के किसी हिस्से में कोई घटना घटित हो और उस घटना से समूचा विश्व प्रभावित न हो। यदि हम आज रूस-यूक्रेन या इजरायल-ईरान युद्ध की बात करें तो इन दोनों युद्ध से राजनैतिक और आर्थिक दोनों रूप से समूचा विश्व प्रभावित हो रहा है।
ग्रीन एनर्जी कनक्लेव के पोस्टर भी किया लॉन्च
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के चौथे रीजनल कन्वेंशन का आयोजन ‘‘सशक्त उत्तराखंडः सतत लक्ष्यों के साथ समग्र विकास का खाका‘‘ थीम के साथ मॉर्डन दून लाइब्रेरी के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में वक्ताओं ने सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी बेस्ट प्रैक्टिस के विषय में बताया।
इस अवसर पर ऊर्जा सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् ने सतत विकास के 7वें लक्ष्यों की पूर्ति करने वाले तथा 20 से 22 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले डीआईएसटीएफ के चौथे ग्रीन एनर्जी कनक्लेव के पोस्टर भी लॉन्च किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में 15 महानुभावों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों एवं राज्य के सतत् विकास में दिये गए महत्वपूर्ण योगदन के लिए उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।