उधमसिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने दंपति समेत तीन स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत तीन करोड़ बताई जा रही है.
आरोपियों के पास से करोड़ों की स्मैक बरामद
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सानू निवासी पश्चिमी बरेली दंपति खुर्शीद और आसमा निवासी काशीपुर को स्मैक सप्लाई करता था. जिसके बाद खुर्शीद और आसमा स्मैक को आगे पहुंचाते थे.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
आरोपी बरेली से लेकर आ रहे थे स्मैक
तीनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आ रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है.
97.7 हैरोइन क्रिस्टल के साथ एक तस्कर अरेस्ट
वहीं पुलिस ने बीते दिन पहले रुद्रपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल के साथ अरेस्ट किया है. जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रूपये आंकी जा रही है. बता दें पुलिस अवैध नशे और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है.