देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या रहा है। इस समस्या को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार एक नया प्लान बना रही है और योजना यह है कि ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले लोगों से कंजेशन टैक्स या ट्रैफिक टैक्स वसूला जाएगा।
जानकरी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निपटने के लिए शहर के 13 अहम रास्तों में पर पीक आवर्स में टैक्स लगाने वाली है। इस नियम के तहत सुबह 8 बजे से 10 बजे से शाम साढ़े 5 से लेकर 7.30 बजे तक दिल्ली में दाखिल होने वाली गाड़ियों से कंजेशन टैक्स लगाने वसूलने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आइडिया लंदन, न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे शहरों से लिया गया है। इस टैक्स से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर बनाने और सड़कों को दुरुस्त करने के लिए किया जाएगा।
फास्टैग का होगा इस्तेमाल
Also Read
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% गिरावट, 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक
दिल्ली की आतिशी सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना के तहत सरकार ये टैक्स मैन्युअव तरीके से नहीं वसूलेगी बल्कि फास्टैग का इस्तेमाल करेगी। इसके तहत आरएफआईडी रीडर और एनपीआर कैमरों की मदद से ऐसा किया जाएगा, जिससे वाहन बिना रूके टैक्स का भुगतान कर सकें और ट्रैफिक जाम न लग सके।
विकास के चलते गाड़ियों की संख्या बढ़ गई
बता दें कि दिल्ली के आसपास के शहरों में तेजी से हो रहे विकास के चलते गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है और इसके चलते ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, और अब जाम में फंसी गाड़ियों के इंजन चालू रहने की वजह से प्रदूषण बढ़ता है, तो समस्या और ज्यादा बढ़ती है। ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले इलाकों की बात करें तो दिल्ली के बॉर्डर पर डीएनडी और न्यू अशोक नगर जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है।