हल्द्वानी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र समेत एक अन्य बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
हल्द्वानी में ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर
हादसा हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जय सिंह (39) अपने बेटे और अन्य बच्चे के साथ उनकी किताबें खरीदकर घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पिता पुत्र समेत अन्य बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों में पसरा मातम
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें जय सिंह मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे. वे हल्द्वानी में बटाईदारी कर अपना घर चलाते थे.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश