देहरादून: कैंट कोतवाली क्षेत्र के पंडितवाड़ी में दो भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। विवाद की वजह घर में तेज आवाज में टीवी चलाने को बताया जा रहा है। दोनों भाइयों ने घटना से पहले शराब का सेवन किया था।
घटना की जानकारी खुद छोटे भाई ने पड़ोसियों को दी। घायल अवस्था में बड़े भाई विजय कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
टीवी की आवाज बना मौत का कारण
रविवार देर रात पंडितवाड़ी गजियावाला निवासी विजय कुमार और नीरज कुमार के बीच तेज आवाज में टीवी चलाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। मामला इतना बढ़ गया कि नीरज ने चाकू उठाकर विजय के सीने में घोंप दिया। इस दौरान घर में मौजूद अन्य परिजन भी सकते में आ गए।
Also Read
- हल्द्वानी: 9वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा, पिता फरार
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- देहरादून में महिला साइबर ठगी का शिकार, फर्जी CBI अफसर बनकर ठगों ने उड़ाए ₹1.75 करोड़
विजय कुमार को खून से लथपथ हालत में देखकर आरोपी ने खुद पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही विजय का जीजा लक्ष्मण मांझी अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा और विजय को एंबुलेंस से दून अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
लक्ष्मण मांझी की तहरीर पर पुलिस ने नीरज कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। परिवार वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) नीरज सेमवाल ने बताया कि मृतक विजय बड़ा भाई था और आरोपी नीरज छोटा। घटना के समय दोनों ने शराब पी रखी थी। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।
परिजनों में मातम का माहौल
इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।