तेज आवाज में टीवी चलाने पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, देहरादून में चौंकाने वाली वारदात

younger brother killed elder brother

देहरादून:  कैंट कोतवाली क्षेत्र के पंडितवाड़ी में दो भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। विवाद की वजह घर में तेज आवाज में टीवी चलाने को बताया जा रहा है। दोनों भाइयों ने घटना से पहले शराब का सेवन किया था।

घटना की जानकारी खुद छोटे भाई ने पड़ोसियों को दी। घायल अवस्था में बड़े भाई विजय कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More

टीवी की आवाज बना मौत का कारण

रविवार देर रात पंडितवाड़ी गजियावाला निवासी विजय कुमार और नीरज कुमार के बीच तेज आवाज में टीवी चलाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। मामला इतना बढ़ गया कि नीरज ने चाकू उठाकर विजय के सीने में घोंप दिया। इस दौरान घर में मौजूद अन्य परिजन भी सकते में आ गए।

विजय कुमार को खून से लथपथ हालत में देखकर आरोपी ने खुद पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही विजय का जीजा लक्ष्मण मांझी अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा और विजय को एंबुलेंस से दून अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

लक्ष्मण मांझी की तहरीर पर पुलिस ने नीरज कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। परिवार वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस का बयान

पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) नीरज सेमवाल ने बताया कि मृतक विजय बड़ा भाई था और आरोपी नीरज छोटा। घटना के समय दोनों ने शराब पी रखी थी। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

परिजनों में मातम का माहौल

इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *