मंगलौर हरिद्वार हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
रोडवेज बस और बाइक की टक्कर
मंगलौर हरिद्वार हाइवे पर एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उसी वक्त वहां से एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल गुज़र रहे थे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और मृतकों को मोर्चरी भिजवाया।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
दोनों किशोर को 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई बस
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के नीचे आने से बाइक सवार दोनों किशोर करीब 40 मीटर तक घिसटते हुए गए। इस हादसे को देख लोगों में हड़कंप मच गया।