देहरादून में रविवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
कार ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर
हादसा रविवार दोपहर को छिद्दरवाला में स्थित पेट्रोल पंप के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार ने आगे चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी में बैठे दोनों युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया.
मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. साथ ही मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Also Read
- दो दिवसीय चिंतन शिविर : सीएम धामी बोले मोदी सरकार की योजनाओं से 30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
- नौ घंटे बाद बुझी केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- सीएम धामी ने ली सभी जिलों के DM की बैठक, बोले जनता की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण
- सरकारी पट्टी लगे वाहन में पिस्टल लहरा रहे थे युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, हुआ बड़ा खुलासा
- BJP का 46वां स्थापना दिवस : भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम धामी, पार्टी के झंडे को फहराया