UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.
12वीं में देहरादून की अनुष्का ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं. 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. बता दें अनुष्का ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
दूसरे स्थान पर रही कनकलता
टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 99% अंक हासिल कर दूसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई. जबकि तीसरा स्थान उधमसिंह नगर की दीपा जोशी को मिला, जिन्होंने 98.80% हासिल की.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम
- देहरादून ट्रैफिक प्लान : शहर के इस रूट पर 24 अप्रैल तक लगेगा जाम, देख लें ट्रैफिक प्लान
हाईस्कूल में कमल ने किया टॉप
हाईस्कूल में नैनीताल के हल्द्वानी स्थित HGS SVM IC के छात्र कमल सिंह चौहान ने 99.20% कर पहले स्थान में अपनी जगह बनाई है.
केशव ने किया दूसरा स्थान हासिल
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है.