केदारनाथ उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। दो दिन बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख है। लेकिन अब तक कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच यूकेडी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
UKD ने आशुतोष भंडारी को दिया टिकट
केदारनाथ उपचुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने ताल ठोक दी है। यूकेडी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। यूकेडी ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। पार्टी का कहना है कि केदारनाथ विधानसभा सीट का उपचुनाव उत्तराखंड क्रांति दल पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रहा है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की बाधा दूर, राजभवन ने अध्यादेश को दी मंजूरी; निकाय चुनाव का रास्ता साफ
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हिमाचल से मंगाई गईं 5000 मतपेटियां, 25 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
- केदारनाथ उपचुनाव: 58.89% मतदान के साथ निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट
बिना नाम घोषित हुए इन दो उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र
केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस के लिए राजनीतिक जमीन तलाशने का अवसर बन गया है। तो वहीं बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गया है। दोनों ही पार्टियां फिलहाल वेट एंड वॉच की राजनीति कर रही हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जिसने कुछ लोगों की नांद उड़ा रखी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। जबकि इस से पहले ही बीजेपी नेत्री और शैलारानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत भी नामांकन पत्र खरीद चुकी हैं। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि अब तक दोनों ही पार्टियों ने अब तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया। इस से पहले ही इनका नामांकन पत्र खरीदना चर्चाओं का विषय बन गया है।
बीजेपी में टिकट के लिए घमासान
बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस से मनोज रावत का नाम ही फाइनल माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पर्यवेक्षकों के रिपोर्ट के आधार पर मनोज रावत के नाम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही उनके नाम पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी मुहर लगाई है। बस मनोज रावत के नाम का औपचारिक ऐलान बाक़ी है।
वहीं बीजेपी में एश्वर्या रावत के नामांकन पत्र खरीदने के बाद से बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। शनिवार को एश्वर्या ने दिल्ली दरबार में भी हाजरी लगाई है। जिस तरह से दावेदारी की जा रही है इस हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी में टिकट को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बनी हुई है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी किसे मैदान में उतारती है।