हल्द्वानी के कमलुवागांजा स्थित रामलीला में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. नैनीताल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी मृतक के भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी भाई अरेस्ट
सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला के दौरान उमेश नैनवाल का बेटा परशुराम संवाद कर रहा था. इस दौरान रामलीला देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे. करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी विवाद में बदल गई. तभी दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल को गोली मार दी. गोली लगते ही उमेश गिर पड़े.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
हत्या के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
गोली की आवाज सुन और उमेश को गिरता देख रामलीला में भगदड़ मच गई. जिसका फायदा उठाकर हत्यारोपी दिनेश मौके से फरार हो गया. कुछ ही देर बाद उमेश की मौके पर मौत हो गई. बुधवार को एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.