देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी में दो बेरोजगार युवा चढ़ गये जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान दोनों युवाओं को काफी मनाने का प्रयास किया गया लेकिन देर शाम तक वह नहीं माने.बता दें कि बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य सदस्य पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं ने अब आंदोलन तेज कर दिया है। वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों की अंदेखी की तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं ने काटा पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा
बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर संघ ने सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है. संघ के नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके द्वारा की जा रही हड़ताल पर सरकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे युवाओं में हताशा और निराशा बढ़ रही है.
नौवें दिन भी जारी है भूख हड़ताल
सुरेश नेगी ने चेतवानी दी है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की होगी. बेरोजगार संघ ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का समाधान हो सके. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
ये है बेरोजगार संघ की मांगें
- पुलिस कांस्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में बढ़ाई जाए उम्र सीमा
- प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं पूरी हो