केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम देहरादून में स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर अपने मंत्रालय से सम्बंधित जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि यह बजट जनजातीय समुदाय के विकास के लिए कई नयी संभावनाएं लेकर आया है. मंत्री ने ये भी बताया कि कैसे जनजातीय समुदाय बजट का लाभ ले सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने दी बजट और जनजातीय योजनाओं की जानकारी
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किये बजट में विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के उत्थान और समग्र विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि बजट में जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधानों के विस्तार ले लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं.
मंत्री ने की योजनाओं को अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने लोगों को केंद्र की पीएम जनमन, धरती आभा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर भी जागरुक किया. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. मंत्री ने इस योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की है.
Source link
Also Read
- गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे मेजर, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस
- होली खेलने से पहले और बाद में त्वचा की ऐसे करें देखभाल, दो मिनट में उतर जाएगा पक्का रंग – Khabar Uttarakhand
- रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौके पर ही मौत
- 38th National Games के सफल आयोजन पर हो रही उत्तराखंड की वाहवाही, चिंतन शिविर में मंत्री ने कहीं ये बात
- स्थानीय निकाय चुनाव में वोट कटने का मामला, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप