देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। प्रदेश सरकार जल्द ही 5000 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने निर्मला इंटर कॉलेज के 72वें वार्षिकोत्सव के दौरान दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में तीस जनवरी तक 23 लाख बच्चों की आईडी तैयार कर ली जाएगी।
इसके तहत सभी बच्चों को डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे हर छात्र को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य के सरकारी स्कूलों में फिलहाल 10 लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही एलटी ग्रेड के 1500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज भी बनाए जा रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद बड़ा कदम: सचिवालय में डिजास्टर रिकवरी साइट शुरू, डेटा सुरक्षा को मिला नया आयाम
- वानर से नर तक की अद्भुत यात्रा: अल्मोड़ा की ल्वेथाप गुफाओं में छिपा प्राचीन इतिहास
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने रचा इतिहास, एनसीआईएसएम रेटिंग में देश के टॉप-20 में बनाई जगह
- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने कहा 21वीं सदी भारत की है, और इसका तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा
- शिक्षा: श्री देव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में बंटे 21,230 डिग्री, 81 छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल
कार्यक्रम की झलकियां:
- छात्रों ने जहां चाह वहां राह विषय पर नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- गांधी सदन ने 137 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि शास्त्री सदन 127 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
- 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य अल्फोंस तिर्की, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।