उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान कर दिया गया है। शासन ने आनंद बर्धन को बतौर मुख्य सचिव नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। आनंद वर्धन एक अप्रैल को अपना कार्यभार संभालेंगे।
आनंद वर्धन होंगे नए सीएस, आदेश जारी
शुक्रवार को धामी सरकार ने राज्य के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा कर दी। शासन ने सीनियर IAS आनंद बर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। आनंद वर्धन एक अप्रैल को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त के लिए किया आवेदन
आपको बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। सरकार उन्हे दो बार छह – छह महीने के लिए सेवा विस्तार दे चुकी है। अब राधा रतूड़ी मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के लिए बहुत अधिक इच्छुक नहीं थीं। उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी हैं। ऐसे में 1 अप्रैल से वो मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी संभालेंगी। राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हैं।
Also Read
- एलटी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अपने पसंदीदा मंडल में मिली तैनाती
- Chardham Yatra 2025 की तैयारियां तेज, जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव
- तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट
- खटीमा में लहराएगा 213 फीट ऊंचा तिरंगा, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन
- शीतकालीन यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 25 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति पर गए नहीं
आपको बता दें कि आनंद बर्धन 1992 बैच के आईएएस हैं और फिलहाल राज्य में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं जिन्हे मुख्य सचिव की कुर्सी सौंपी जा सकती है। वहीं आनंद वर्धन का चयन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी हो चुका है। हालांकि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।