देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्धन परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन परिवारों को आर्थिक समस्याओं के कारण अपने मृतक परिजनों का शव घर तक पहुंचाने में मुश्किल होती है, उनके लिए एंबुलेंस या एयर एंबुलेंस की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे। इसके लिए एक मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार की जाएगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि शव को उचित स्थान तक ले जाया जा सके। हाल ही में अल्मोड़ा जिले में एक दुखद घटना सामने आई थी, जहां आर्थिक संकट के कारण एक परिवार अपने परिजनों का शव एंबुलेंस से पिथौरागढ़ नहीं ले जा पाया था। उन्हें मजबूरी में शव को बोलेरो वाहन की छत पर लादकर ले जाना पड़ा था, जिससे मुख्यमंत्री चिंतित थे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी मृतक के परिजनों को अस्वस्थता के कारण दाह संस्कार में कठिनाई का सामना हो रहा है, तो संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर से यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा