देहरादून। उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी! ऊर्जा निगम ने दिसंबर के बिजली बिलों में औसतन 85 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने का फैसला किया है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत इस बार 103 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपभोक्ताओं को लौटाई जाएगी। इससे पहले भी निगम ने उपभोक्ताओं को ऐसी राहत दी थी, लेकिन इस बार का लाभ व्यापक है।
ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार, यदि ऊर्जा निगम की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित लागत से कम होती है, तो इसका फायदा उपभोक्ताओं को उनके बिल में छूट के रूप में दिया जाता है। इस बार अप्रैल से अक्टूबर के बीच निगम की औसत विद्युत क्रय लागत 5.03 रुपये की तुलना में 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही। इस बचत का फायदा अब उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है।
किस श्रेणी में कितनी छूट?
- घरेलू उपभोक्ता: 25 पैसे से 68 पैसे प्रति यूनिट
- अघरेलू उपभोक्ता: 98 पैसे प्रति यूनिट
- गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी: 92 पैसे प्रति यूनिट
- प्राइवेट ट्यूबवेल: 30 पैसे प्रति यूनिट
- कृषि गतिविधियां: 42 पैसे प्रति यूनिट
- एलटी व एचटी इंडस्ट्री: 91 पैसे प्रति यूनिट
- मिक्स लोड व रेलवे ट्रैक्शन: 85 पैसे प्रति यूनिट
- ईवी चार्जिंग स्टेशन: 81 पैसे प्रति यूनिट
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand